*बिग न्यूज अपडेट*

 

*केस्को संविदा लाईनमैन की गलती से दूसरा संविदा लाईनमैन गंभीर रूप से झुलसा*

 

*केस्को संविदा लाईनमैन बिजली दुर्घटना में झुलसा, हालत गंभीर*

 

*चाँदनी नर्सिग होम के आईसीयू में एडमिट हुआ*

 

*केस्को पारग डेयरी संविदा लाईनमैन गुंजन ने वापस किया शटडाउन हुआ हादसा*

 

आज पराग डेयरी दो संविदा लाईनमैनो की गलती से संविदा लाईनमैन उमेश कुमार सिंह बिजली दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

मामले में प्रकाश में आया है कि गुंजन संविदा लाईनमैन द्वारा उमेश कुमार सिंह से कहा गया कि एक फीडर पर दो शटडाउन मत लो हमने ले रखा है तुम मत लो

घायल संविदा लाईनमैन उमेश कुमार सिंह ने ऐसा ही किया लेकिन गुंजन लाईनमैन ने शटडाउन भूल से वापस कर दिया जिस कारण यह घटना घटित हो गई है

 

उन्हें चाँदनी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है संविदा कर्मचारी संगठन केस्को के उपाध्यक्ष श्याम किशोर द्वारा अधिशासी अभियन्ता पराग डेयरी केस्को को फोन कर घटना की जानकारी दी गई जिसमें नवतैनाती ए0जी0एम0 तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे हैं

 

अभी इलाज जारी है

 

केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के संगठन उपाध्यक्ष से पल पल की खबर ले रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *