*Big news coming soon*

 

केस्को एमडी आदेश देते रहे और अधिनस्थों ने बेच दी नौकरी

 

*शहर का पहला मुकदमा केस्को अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ*

 

*1 साल की सजा 2 लाख रुपये जुर्माने से हो सकते हैं दंडित*

 

सहायक श्रम आयुक्त राम लखन पटेल ने जारी किया सम्मन भेजने का आदेश, सोमवार को जारी होगा केस्को अधिकारियों को सम्मन

 

*कानपुर में प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम, 1961 का पहला मुकदमा दर्ज*

 

केस्को की संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर कीर्ति सोनकर ने दर्ज कराया केस्को अधीक्षण अभियंता चतुर्थ केस्को सहित कई अधिकारियों पर मुकदमा

 

केस्को सर्वोदय नगर डिवीजन की संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर कीर्ति सोनकर ने सहायक श्रम आयुक्त श्री राम लखन पटेल लेबरकोर्ट में बताया कि वो केस्को में बतौर संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करती थी गर्भावस्था के दौरान उन्होंने राज्य कर्मचारी बीमा निगम के डॉक्टरों की सलाह पर केस्को विभाग व ठेकेदार वज्र सिक्योरिटी एंड मैनपावर से प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम के तहत छुट्टी माँगी और छुट्टी 30 जून तक मिल गई लेकिन इस दौरान कोई वेतन नहीं दिया गया और न ही ईएसआई का कोई लाभ उन्हें प्राप्त हुआ जब छुट्टी पूरी होने के बाद वो ज्वाइनिंग का प्रार्थना पत्र लेकर सर्वोदय नगर डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुमार शर्मा के पास गई तो पता चला उनके स्थान पर प्रवीण शर्मा ने किसी लड़की को काम पर रख लिया है उन्होंने ज्वाइनिंग के संबंध में केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन से मिलकर पूरी घटना बताई तब सैमुअल पॉल एन ने केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला को आदेशित किया कि वो कीर्ति सोनकर को ज्वाइन कराए श्रीकांत रंगीला ने अधीक्षण अभियंता सर्किल चतुर्थ केस्को रवि श्रीवास्तव को फोन कर ज्वाइनिंग कराने को कहा फिर रवि श्रीवास्तव ने अधिशासी अभियन्ता सर्वोदय नगर प्रवीण कुमार शर्मा को कीर्ति सोनकर को ज्वाइन कराने को कहा लेकिन प्रवीण कुमार शर्मा टाला मटोली करते रहे

 

कीर्ति सोनकर ने प्रवीण कुमार शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने डिवीजन के ही एक दलाल और पूर्व संविदा कर्मचारी रवींद्र सिंह मुन्ना से पैसे लेकर उनकी लड़की को नौकरी पर रखवा दिया है

 

मामले में सहायक श्रम आयुक्त श्री राम लखन पटेल के पेशकार कमलाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम, 1961 का पहला मामला सामने आया है सोमवार को केस्को अधिकारियों के विरूद्ध सम्मान जारी किए जाऐगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *