कानपुर
महराजपुर पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से 3 डकैत पकड़े गए, महराजपुर में मई में हुई थी वारदात, 40 टन सरिया वाहन समेत बरामद।
कानपुर के महराजपुर थानाक्षेत्र
में विगत 29 मई को हुई वारदात में आज पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि अपराध शाखा की सर्विलांस टीम और महराजपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना के आधार पर पीएसी मोड श्याम नगर में छप्पन भोग चौराहे के पास से एक अभियुक्त महताब हुसैन उर्फ राजू निवासी जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर पता लगा कि
उसने अपने साथी विजय प्रकाश साहू निवासी जनपद प्रतापगढ व कुलदीप वर्मा पुत्र निवासी थाना किदवई नगर कानपुर नगर तथा सलीम निवासी फेथफुलगंज थाना रेलबाजार व सलीम के साथी पहलवान व खुतरा के साथ
मिलकर विजय प्रकाश साहू की डीसीएम नं0 UP77N6811
से उक्त वारदात को अंजाम दिया था । डीसीएम वह स्वयं ही चलाकर लाया था।
पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर पहले से ही के मुकदमे दर्ज है ।