शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी पूरी तरह से अव्यवहारिक:कुलदीप यादव
आज आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र की एक अति आवश्यक बैठक पंडित परमानंद स्कूल श्याम नगर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने सरकार द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी 8 जुलाई से अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्णय का विरोध किया यादव ने प्रश्न किया की सरकार की नजर में क्या केवल शिक्षक ही कामचोर या अपने कार्य की प्रति लापरवाह नजर आता है जो इस तरह के तानाशाही पूर्ण निर्णयों को शिक्षकों के ऊपर थोपा जा रहा है इस तरह के निर्णयों से शिक्षकों के मन मस्तिष्क में बुरा असर पड़ा है, यदि शिक्षक ही तनाव में रहेगा तो शिक्षण कार्य किस रूप से संचालित करेगा यह अपने आप में अहम प्रश्न है यादव ने कहा कि आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र यह मांग करता है कि इस तरह के निर्णयों को वापस ले और शिक्षक को तनाव ग्रस्त होने से बचाए जिससे तनाव रहित होकर शिक्षण कार्य करें, यादव ने कहा कि इस तरह के निर्णय के पीछे सरकार की क्या मंशा है यह समझ से परे है जब सैकड़ो विभाग के कर्मचारियों पर इस तरह के तानाशाही निर्णय लागू नहीं है तो शिक्षा विभाग ही सरकार की नजर में क्यों है यादव ने कहा कि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई, चंद्रभान कटियार, योगेंद्र शुक्ला, अशोक त्रिपाठी, शशि बाजपेई, रमाकांत कटियार, महेश बाबू, ताराचंद वर्मा, भागीराम यादव, संजय तिवारी, रवि साहू, जसजीत कौर, इंद्रपाल कौर, इंद्रपाल कुशवाहा, जसवीर कौर, नीरजा मिश्रा, अनुराग सचान समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।