दिनांक 8 जुलाई 2024

 

पीडीए वृक्षारोपण अभियान का अंतिम सातवां दिन नीम पीपल बरगद के वृक्षों को लगाकर पीड़ीए अभियान में बढती महंगाई से अधिकांश लोगों ने ₹100 किलो का टमाटर खरीदना बंद कर सस्ता बिक रहा आमों की ओर रुझान

 

धान की रोपाई हेतु श्रमिकों का ग्रामों में पलायन

 

कानपुर रविवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पीड़ीए वृक्षारोपण अभियान सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में आज अंतिम सातवें दिन नीम पीपल बरगद के वृक्षों को जाजमऊ पुरानी चुंगी बाबा कुटी नया पुरवा गोविंद नगर कैंट किदवई नगर मीरपुर मुबारक पार्क बसंत विहार पार्क बिहार फ्रंट पार्क अजीतगंज ईदगाह कॉलोनी मकरावट गंज कॉलोनी पार्क छोटी पार्क सीसामऊ पटकापुर लारी पार्क बाबू पूरवा पार्क किदवई नगर आदि क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर सपा के आवाहन को अमली जामा पहनकर पीड़ीए के 341 केद्रों के प्रभारियों ने संपर्क के दौरान अपनी आकंलन रिपोर्ट पेश कर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पीडीए प्रभारियों को अपने संबोधन में कहा कि टमाटर ₹100 किलो होने के कारण अधिकांश लोगों ने टमाटर खरीदना छोड़ दिया है आम सस्ता होने के कारण लोगों का आम की तरफ रुझान बड़ा है सरसों का तेल अरहर की दाल भी दो महीने में महंगाई का रिकॉर्ड तोड़ रही है जिस पर सरकार मूल्य वृद्धि नियंत्रण में सुस्त नजर आ रही है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे अपने संबोधन में कहा कि बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है श्रमिकों को कम नहीं मिल रहा है ग्रामों से संबंधित श्रमिक धान की रोपाई के लिए गांव में चले गए हैं क्योंकि अच्छी बरसात होने के कारण किसानों को धान में लागत काम आएगी क्योंकि बरसात समय से हो रही है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि महानगर के तीन दर्जन से अधिक वार्डों में जल भराव से सड़के खराब हो गई हैं नालियां जाम होने के कारण पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है दूसरी बरसात के कारण बुखार तथा पेट की बीमारियों में इजाफा होने के कारण डॉक्टर के यहां भीड़ बढ़ रही है लेकिन सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही है बाजार से महंगे दामों में दवाएं खरीदनी पड़ती है

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पीड़ीए टीम द्वारा वृक्षारोपण 341 प्रभारियों द्वारा पीड़ीए सर्वेक्षण रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी को भेज दी है।।

प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, नंदलाल जयसवाल,अयूब आलम, परमवीर सिंह गंभीर, आनंद शुक्ला,महेन्द्र सिह बडेठाकुर, सत्यनारायण गहरवार,दिनेश विश्वकर्मा,सुलेखा यादव,संजय निषाद, मुमताज मंसूरी,हरिभजन यादव, रामू वर्मा,शाहाब अबरार,आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *