कानपुर
पहले मोहर्रम की शुरुआत हुई, 200 साल पुरानी अंजुमनों ने निशान के साथ निकाला जुलूस, मातम में डूबी अंजुमने
आज पहले मुहर्रम की शुरुआत हो गयी, पहले मुहर्रम के दिन 200 सालों से जारी परम्परा के चलते अंजुमनों ने मिलकर एक मुहर्रम का जुलूस निकाला । जुलूस में सभी अंजुमने साथ साथ रही और मातमपुर्सी करते हुए इमाम हुसैन की शहादत के लिए उन्हें याद किया । मुहर्रम के इस माह में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैकियों की दोनों तंजीमों के खलीफा के साथ प्रशाषन ने बैठक करी थी जिसमे तय किया गया कि निशान के साथ मातम जुलूस निकलेगा लेकिन 10वें मुहर्रम पर पैकि नही निकलेंगे ।
10वें मुहर्रम के दिन सभी निशान और जरी कानपुर की छोटी कर्बला ग्वालटोली में मातमपुर्सी के बाद दफना दी जाती है ।