कानपुर बेकिंग
बेहटा बुजुर्ग के पास आवारा सांड से टकराया बाइक सवार युवक।
टक्कर के दौरान बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल।
घायल युवक को राहगीरों ने पहुंचाया भीतरगांव सीएचसी।
अस्पताल में डाक्टरों ने युवक का किया इलाज।
इलाज के दौरान युवक के परिजनों का आरोप है कि दोनो कानो से खून निकलने के वावजूद डॉक्टर ने टांके लगा की खाना पूर्ती।
युवक के परिजन डॉक्टर से जिला अस्पताल रेफर करने की लगाते रहे गुहार,आरोप परिजन।
निर्दयी डॉक्टर ने नही किया रेफर, घंटो दर्द से तड़पता रहा घायल युवक,आरोप परिजन।
परिजनों ने भीतरगांव सीएचसी में जमकर काटा हंगामा।
परिजनों ने फार्मासिस्ट सुनील की जांच कर कठोर कार्यवाई की मांग की।
डॉक्टरों ने भी घायल के परिजनों पर अभद्रता का लगाया आरोप।
मामले की जानकारी होते मौके पर पहुंची पुलिस जुटी मामले की जांच में।
सांढ थाना क्षेत्र के भीतरगांव सीएचसी का मामला।