कानपुर
योगी सरकार में कानपुर ग्वालटोली कर्बला में गंदगी का राज, केस्को ने गड्ढे खोद दिए लेकिन रौशनी का इंतेज़ाम नही किया, ग्वालटोली नाले का पानी कर्बला जाने वाले रास्ते मे भरा, महापौर कर रही है व्यवस्था दुरुस्त होने का बखान।
कानपुर ग्वालटोली में छोटी कर्बला में आज पहले मुहर्रम के दिन से ही यहां जरी और निशान आने लगते है, मातम के लिए लोगों का आना अनवरत जारी है ।
अभी हालिया पीस कमेटी की मीटिंग में नगर आयुक्त और महापौर ने क्षेत्रीय लोगों से यहां की समस्याओं को जाना था और वादा किया था कि मुहर्रम के पहले ही समस्याओ का निराकरण हो जाएगा । लेकिन आज पहले मुहर्रम के दिन भी क्षेत्रीय नागरिक गंदे बदबूदार पानी के जल भराव से जूझते हुए कर्बला जाने को मजबूर है, ये कैसा सबका साथ सबका विकास है ? क्या योगी सरकार में महापौर वादों पर ही शहर का विकास करेंगी या फिर हक़ीक़त में भी कोई काम होगा ?
क्षेत्रीय नागरिक कासिम अब्बास बताते है कि वार्ड 75 के क्षेत्रीय पार्षद उम्र मंसूरी के साथ मिल कर पीस कमेटी के लोगों ने महापौर से यहां की समस्याओं पर वार्ता करी थी लेकिन आज भी हालात जस के तस है । क्षेत्रीय लोगों में इस उपेक्षा के चलते विशेष नाराजगी है ।
2024-07-09