कानपुर
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 जून 2024 को एक आटो चालक राजू सिंह की साजिशन हत्या के संबंध में नौबस्ता थाना पर एक मुकदमा दर्ज किया गया था इस पूरे मामले मे आरोपियों के परिवार वालों का आरोप है कि मृतक राजू के मित्र आंसू तिवारी,लकी गुप्ता, हाशिम अंसारी ,नरेश है जिस दिन घटना हुती उस दिन सभी लोग एक साथ शराब पी रहे थे लेकिन पुलिस ने इस मामले में नरेश को आरोपी नहीं बनाया है जबकि मृतक राजे सिंह की साथी जो कि अपने को राजू को पत्नी बताती है वे उसकी पत्नी है ही नहीं केवल पालिसी के लिए ये घटना घटित हुयी परिवार जनों को कहना है कि रामादेवी ने अपने लोगों के साथ मिलकर राजू की हत्या कर दी है लेकिन पुलिस ने ठीक से जांच नहीं करी है और नरेश जो कि लगाईं झगड़े में साथ था उसको गवाह बना दिया इस पूरे मामले में घटना के तीन दिन बाद राजू की मौत हुयी थी जोकि दो लाख की पालिसी के लिए करायी गयी होगी ।आंसू तिवारी,लकी गुप्ता, हाशिम अंसारी के परिजनो का आरोप है कि पुलिस ठीक से जांच करें तो सब कुछ सामने आ जाएगा लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है