समाजवादी मजदूर सभा ने मजदूरों के हितार्थ बनाये गये पोर्टल खोलने की मांग की

 

 

15 सूत्री मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष मजदूर सभा ने सोपा ज्ञापन

 

कानपुर 9 जुलाई। सपा मजदूर सभा राष्ट्रीय सचिव राम गोपाल पुरी के नेतृत्व में एवं सपा मजदूर सभा नगर कमेटी जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 15 सूत्री ज्ञापन कानपुर के उपश्वमायुक्त को देते हुए समाजवादी मजदूर सभा ने मांग करते हुए कहा है कि असंगठित क्षेत्र के उत्तर प्रदेश के 8.30 करोड़ मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा दी जाये वहीं ज्ञापन में आगे कहा है कि श्रम मंत्रालय में मजदूरों के पंजीयन सम्बन्धी सभी पोर्टल बन्द कर दिये गये हैं। कोरोना काल में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से ईश्रम पोर्टल बनाकर खेत के ग्रामीण मनरेगा निर्माण, घरेलू कामगार, वाहन चालक, कुली पल्लेदार, बुनकर आंगनवाड़ी, आशाकर्मी ईट भ‌ट्ठा खनन आदि में काम करने व उन मजदूरों जो ई०पी०एफ० व ई०एस०आई० के दायरे में नहीं आते, ऐसे देश भर के 28 करोड़ व उत्तर प्रदेश में 8.30 करोड़ मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन तो हुआ परन्तु सर्वोच्च न्यायालय के बार-बार आदेशों के बावजूद सरकार ने उन्हें कुछ नहीं दिया। न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड गठन पिछले 10 वर्षों से नहीं किया गया है राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत किसी भी योजना का संचालन न होने के कारण बोर्ड निष्क्रिय है। प्रवासी श्रमिकों के लिए ठोस नियम कानून न होने के कारण सामाजिक सुरक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा से वंचित जीवन यापन कर रहे हैं।काम के घण्टे 8 से बढाकर 12 करने की भी तैयारी की जा रही है जो कि अत्यन्त गम्भीर व निन्दनीय है। समाजवादी मजदूर सभा पोर्टल खोलकर मजदूर हितों के कानून लागू करने की मांग करती है।ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मजदूर सभा के राष्ट्रीय प्रभारी राम गोपाल पुरी ने किया। प्रतिनिधि मण्डल में पुष्पा श्रीवास्तव, यादवेन्द्र प्रताप सिंह(दीपू ) राष्ट्रीय महासचिव-समाजवादी पार्टी मजदूर सभा,शफीकुर्रहमान, पिंटू ठाकुर, शेषनाथ यादव, नरेन्द्र सिंह यादव, सुनील यादव, दिनेश विश्वकर्मा, जगत नारायण विश्वकर्मा ,विवेक श्रीवास्तव दीपू,विनोद तिवारी आनंद शुक्ला रमेश यादव मेजर सिंह यादव, चौ० सरनाम सिंह एवं मुंशी लाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *