कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने किया क्रिकेटर कुलदीप यादव का भव्य सम्मान समारोह
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने श्याम नगर स्थित होटल प्रियदर्शन में मंगलवार 9 जुलाई 2024 को टी 20 विश्व कप जीतने के बाद टीम के सदस्य कानपुर निवासी कुलदीप का स्वागत सम्मान समारोह किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सुनील बजाज और संचालन महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने किया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि भारत टी 20 टूर्नामेंट में एक बार फिर से विश्व विजेता बना है, टीम की जीत में कुलदीप ने अहम रोल निभाया है! वास्तव में कानपुर के लाल ने कमाल कर दिखाया है ! पूरा टूर्नामेंट में उन्होंने अपना प्रदर्शन कर कानपुर का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित करने का काम किया है ,हम सब व्यापारी बंधु उन को बधाई देते है और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इसी प्रकार कानपुर का नाम रोशन करते रहे!सुनील बजाज महानगर अध्यक्ष ने बताया कि आज कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कुलदीप का स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामेश्वर गुप्ता,राकेश सिंह,प्रदीप गुप्ता,सत्य प्रकाश जायसवाल,राम जी शुक्ला,मनोज खन्ना,संदीप जैन,राजीव मल्होत्रा,राहुल दीक्षित,विनय शंकरपांडे,राजेश गुप्ता,राजीव त्रिवेदी, आदि लोग मौजूद रहे!