कानपुर
कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने ग्रीनपार्क का किया निरीक्षण, खेल मंत्रालय और यूपीसीए के बीच सामंजस्य और ग्रीन पार्क की क्षमता बढ़ाने पर रहा फोकस।
कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने आज कानपुर की जान कहे जाने वाले ग्रीन पार्क का निरीक्षण किया । ग्रीन पार्क निरीक्षण के दौरान सांसद जी ने बताया कि ग्रीन पार्क कानपुर के लोगों के दिलों मव बसा है । लेकिन विगत कुछ वर्षों में इसकी अनदेखी से इसकी कार्य क्षमता और सुप्रसिद्ध छवि धूमिल हुई है । पहले इनकी क्षमता 45000 दर्शकों की थी जो अब घाट कर मात्र 15500 की रह गयी है । इसका मुख्य कारण खेल मंत्रालय और यूपीसीए के बीच सामंजस्य और दृढ़ संकल्प की कमी है । स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने में उन्हें किसी प्रकार की कोई बाधा नही दिखी उन्होंने कहा कि बस कमी है तो इच्छाशक्ति की लेकिन वह स्वयं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मिल कर इन पर आगे की कार्ययोजना बनाने का काम करेंगे ।