कानपुर
प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी सेंट्रल पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे कानपुर सेंट्रल
उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश
मीडिया से बात करते हुए बताया कि सेंट्रल स्टेशन पूरी तरह से परिवर्तित हो जाएगा। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। सिटी साइड की ओर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में मॉल, कई तरह की दुकानें होंगी, जबकि पार्किंग का कार्य भी चल रहा है। उस तरफ रेलवे के कुछ कार्यालय और टिकट और आरक्षित टिकट सेंटर आ जाएंगे।
सिटी साइड की ओर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया
कॉनकोर्स निर्माण के लिए दोनों ओर के प्लेटफार्म पर सपोर्ट के लिए पोल लगेंगे। इस कॉनकोर्स पर यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा करेंगे। कुछ खामियां दिखने पर संबंधित को ज़रूरी दिशानिर्देश दिए वहीं पत्रकारों के सवाल पर बोले डीआरएम जब कोई बड़ा कार्य होता हैं तो बहुत सारी दिक्कतें आती हैं हम इस लिए बार बार निरीक्षण करने आते हैं की यात्रियों को कम से कम असुविधा हों और विकास कार्य भी चलता रहें बारिश की वजह से मेट्रो का कार्य कुछ लेट हों गया हैं जो जल्द ही पूरा होगा।