सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के निमित्त पूरे विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले तीनों मण्डल क्रमशः चुन्नीगंज, कौशलपुरी,रायपुरवा,के अन्तर्गत आने वाले सभी शक्ति केन्द्र के संयोजको की बैठके मण्डल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी एवं मण्डल प्रवासी के तौर पर जिला महामंत्रीयों के द्वारा सम्पन्न हुयी। सम्पन्न बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सेक्टर प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गयी। सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर संयोजक के साथ मिलकर सेक्टर र आने वाले सभी बूथों पर चुनावी गतिविधियां का संचालन करेंगे। विशेष रूप से बूथ र छुटे हुये मतदाताओं एवं अनावश्यक रूप से विलोपित किये गये मतदाताओं को बूथवार सूचीबद्ध करने का कार्य प्रारम्भ हो गया है।बैठक में संकल्प लिया गया कि बूथ पर हमारा एक भी मतदाता ऐसा नहीं बचना चाहिए जिसका नाम मतदाता सूची में न हो।प्रमुख रूप से – जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, जितेन्द्र विश्वकर्मा, अवधेश सोनकर,संतोष शुक्ला,आनंद मिश्रा, अनुराग शर्मा, कपिल गुप्ता, अभिमन्यु सक्सेना,गौरव पाण्डेय,करन यादव, जन्मेजय सिंह,सुनील जायसवाल,धीरज बाल्मीकि, राजकिशोर तिवारी,दिलीप अवस्थी उपस्थित रहे।उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभाओं पर मतदाता अभिनन्दन समारोह के अन्तर्गत कल सीसामऊ विधानसभा 213 का दिनांक 11 जुलाई 024 को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में मतदाता अभिनन्दन समारोह सायं4:30 पर होना सुनिश्चित हैं जिसमें सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी दीपू पाण्डेय जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय ने दी।।