कानपुर
साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में मवेशी चारा रहे किसान समेत मवेशियों की मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करने के दौरान मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वी ओ – जानकारी के मुताबिक बताते चले कि साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव का रहने वाला बुजुर्ग परदेशी खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार शाम जब वह खेत में बकरियां चराने के लिए गया था, इस दौरान अचानक बारिश होने लगी।जहां बारिश के चलते वह खेत में स्थित। एक पेड़ के नीचे बकरियों को लेकर खड़ा हो गया। रिमझिम हो रही बारिश में गरज चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान समेत बकरी की मौके पर मौत हो गई। वही घटना की जानकारी होते पास खेत में मौजूद किसानो ने परिजनो व पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने के साथ मे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जांच की जा रही ह