कानपुर
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई के चलते श्याम नगर हत्या कांड मामले मे मुख्य आरोपी गया सिंह परिहार उर्फ़ मानवेन्द्र ने कोर्ट मे किया सरेंडर
चकेरी के श्यामनगर में कार खड़ी करने के विवाद में दबंग बिल्डर व हिस्ट्री सीटर गया सिंह परिहार के हमले में घायल युवक की 29 मई को सोनू पासवान की मौत हो गई थी।पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया था। हालांकि बाद में पुलिस के।समझाने पर वह मान गए। पुलिस ने जानलेवा हमले में दर्ज रिपोर्ट हत्या में तरमीम कर ली थी।
हमले के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर के जेल भेजा गया था, पर सिसिटीवी मे बैट मारने वाला मुख्य आरोपी हिस्ट्रीसीटर (गया सिंह परिहार) उर्फ़ मानवेन्द्र ने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई के चलते बुधवार को कोर्ट मे आत्मसमर्पण कर दिया । वही पुलिस के मुताबित अन्य बचे हुए आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
केडीए कालोनी रामपुरम निवासी गिरिजा देवी ने पड़ोसी बिल्डर कमलेश पासवान व उसके बेटे आकाश पासवान, विकास पासवान, रामलाल वर्मा, व गया सिंह परिहार 4-5 अन्य के खिलाफ उनपर व बच्चों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था।उनका कहना था कि घर के गेट पर ही गाड़ी खड़ा करने पर उनके बेटे सोनू पासवान ने मना किया था, तो कमलेश व अन्य ने बेटों पर चापड़, व लाठी-डंडों से हमला किया। मृतक के घर वालों ने जब बचाव किया तो उन्हें और बेटी नेहा को भी पीटा।इस के बाद से सोनू पासवान स्वरूपनगर स्थित एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर था, जिसके बाद सोनू पासवान की मौत हो गई थी, घर वालो का कहना है की पुलिस ने कुछ लोग को तो गिरफ्तार कर लिया पर सिसिटीवी मे बैट मार रहा मुख्य आरोपी गया सिंह परिहार ने पुलिस के लगातार मिशन त्रिनेत के चलते अपराधियों के पैर मे गोली मारने के कार्यवाई से मुख्य आरोपी गया सिंह परिहार उर्फ़ मानवेन्द्र ने कोर्ट मे आत्मसपार्पण कर दिया