कानपुर
अखिल भारतीय महिला शक्ति एसोसिएशन ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लागू करने की की मांग
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज हेमा अखिल भारतीय महिला शक्ति एसोसिएशन ने सरकार से मांग करी है कि जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लागू किया जाना चाहिए । इस अवसर पर एसोसिएशन की समाजसुधारक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल ने बताया कि विश्व जनसंख्या की बढ़ोतरी को देखते हुए यह विधेयक अति आवश्यक हो गया है सरकारों को जनसंख्या वृद्धि को हर संभव प्रयास कर रोकना चाहिए । जनसंख्या वृद्धि से किसी भी देश के प्राकृतिक संसाधनों पर बुरा व प्रतिकूल असर पड़ता है, 2022 -23 के आंकड़ों के अनुसार 12 लाख बच्चे अभी भी स्कूलों से वंचित है । अतः उनकी मांग है कि जनसंख्या अधिनियम को लागू कर दिया जाना चाहिए ।