कानपुर
वार्ड 106 के पार्षद शिवम दीक्षित ने क्षेत्रीय जनता की समस्या पर दिया धरना, जलकल सचिव पहुंचे मौके पर, 1 माह में निस्तारण का दिया आश्वासन
कानपुर में जल कल विभाज के अंतर्गत आने वाले सीवर की समस्या से पूरा ही कानपुर जूझ रहा है, आज इसी क्रम में वार्ड 106 के पार्षद शिवम दीक्षित ने सुतरखाना रैन बसेरा के सामने गली में कीचङ और गंदगी के बीच बैठ कर धरना दिया । उनके साथ क्षेत्रीय महिलाएं भी धरने पर बैठी । उन्होंने मांग करी है कि जल कल विभाग से विगत कई माह से अनवरत शिकायत दर्ज करवा रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है, बरसात शुरू हो गयी है जिस कारण समस्याओं का अंबार लग गया है । आज धरने के माध्यम से पार्षद और क्षेत्रीय जनता आंदोलित हुई तब जलकल सचिव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और काम भी शुरू हो गया है ।
पार्षद को जलकल सचिव ने लिखित में 1 माह के भीतर उनकी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का वादा भी किया है ।