कानपुर पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई केंद्र में थाना अरौल में एक बुजुर्ग क्षेत्रीय दबंगों द्वारा उसके जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है वहीं पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ग्रामीण को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना एरोल क्षेत्र स्थित ग्राम मडिया खंड रौगाव निवासी सरमन कुमार ने बताया कि ग्राम मडिया खंड रौगाव डेविन पुरवा स्थित मेरा प्लांट है गांव के ही दिलीप, राजू, जबर सिंह ,राम शंकर ,प्रकाश चंद रामसनेही बलराम सिंह अन्य दो लोगों ने एक राय होकर हाथों में कुल्हाड़ी लाठी डंडा लेकर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट में आमदा हो गए झोपड़ी पर लगा छप्पर चारपाई तथा अन्य सामान तोड़कर उठा ले गए मेरे साझेदारी रामदुलारे ने जब सूचना दी के गांव के कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है मैं जल्दी से भाग कर प्लांट पर पहुंचा तो देखा कि गांव के राजू दिलीप प्रकाश जबर सिंह कुलदीप सिंह बलराम सिंह आदि लोग सामान लेकर जा रहे थे मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जाति सूचक शब्दों की गालियां दी गई और बोले कि दोबारा प्लांट में दिखाई दिए तो जान से मार दूंगा दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किए जाने की जब शिकायत अरौल थाने में शिकायत की तो पुलिस भी दबंगों से मिली भगत कर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है जिस पर आज पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की जनता दर्शन में शिकायत दर्ज कराई है वहीं पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।