*कानपुर पुलिस ने पकड़ा जामताड़ा वाला कॉल सेंटर, दो युवतियों समेत कुल चार हिरासत में*
कानपुर पुलिस ने आज जामताड़ा की तर्ज पर कानपुर में चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया । इस कॉल सेंटर के जरिये दो युवक और दो युवतियां कॉल फ्रॉड के जरिये लोगों को लगा रहे थे चूना ।
कानपुर पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि विगत कुछ माह से मिल रही सायबर फ्रॉड की शिकायतों की विवेचना में उन्हें प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से लीड मिली जिसमे आईपी एड्रेस की ट्रेल से उन्हें पता लगा कि कानपुर के काकादेव थानाक्षेत्र से ही ये सायबर फ्रॉड किये जा रहे है । बस जैसे जैसे विवेचना आगे बढ़ी उनकी सायबर टीम के शिकंजे में शोभा टावर सर्वोदय नगर काकादेव का ये कॉल सेंटर आ गया ।
पकड़े गए शातिरों ने अपना पूरा नेटवर्क कई राज्यों में फैला रखा था ।
ग्राहकों को फसाने के लिए जस्ट डायल के डाटा वेंडर से ऑथेंटिक डाटा खरीद कर फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था । इस शातिर फ्रॉड गैंग के सदस्यों के पास से साइबर सेल ने 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 21 सिमकार्ड, पैन ड्राइव, स्टांप मुहर, 16 क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और नोटबुक भी बरामद करी है