मेधावी विद्यार्थी हुए प्रतिभा अवार्ड से सम्मानित
कानपुर । एच.बी.मीडिया फाउंडेशन के तत्वाधान मे लगभग 28 मेघावी छात्र – छात्राओं को प्रतिभा अवार्ड से सम्मानित फाउंडेशन की संरक्षक नीलम मेहरोत्रा व फाउंडेशन के चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी ने विद्यार्थियों से कहा मेधावी छात्र छात्राएं देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर डाक्टर, इ॑जिनियर , वैज्ञानिक इन्डस्ट्रियल बन कर देश सेवा करेंगे। फाउंडेशन का प्रयास रहेगा आने वाले समय में हर क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच पर इकठ्ठा कर उनकी प्रतिभा को जनता के समक्ष रखा जाय। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से वाइस चेयरमैन जीतू सिंह, वाइस चेयरमैन फरहा दीबा , इरफान अहमद, फुरकान सुल्तान, अदनान, आमिर व सोनल द्विवेदी सहित काफी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अलीम खान ने किया।