आरिफ बने कैरम की अंतराज्यीय प्रतियोगिता के चैंपियन
कानपुर। 28वीं सीनियर राज्य एवं अंतर्जनपदीय कैरम प्रतियोगिता में लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ चैंपियन रहे। चमनगंज सीसामऊ तिराहा स्थित बारातशाला में छह से नौ जुलाई तक हुई इस प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार देर रात तक चला। दूसरे नंबर पर वाराणसी के कृष्ण दयाल यादव रहे। आरिफ ने प्रदेश स्तरीय यह प्रतियोगिता लगातार तीसरी बात जीती है। आरिफ ने दिसंबर-2023 में विशाखापटनम में हुई ऑल इण्डिया फेडरेशन कप भी अपने नाम कर मालद्वीप में अन्तर्राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर सके। नवंबर 2024 में अमेरिका के कैलीफोर्निया में विश्व कप कैरम चैम्पियनशिप में मोहम्मद आरिफ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें। आरिफ की इस उपलब्धि पर कानपुर में हुई आयोजन सचिव इमरान खान और अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जहीर अहमद ने बधाई दी। कांग्रेस पार्षद दल के नेता हाजी सुहेल अहमद, पार्षद शिब्बू अंसारी, यूसुफ मंसूरी, मोहम्मद सरिया, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अरशद ने फाइनल जीतने पर आरिफ का स्वागत किया।