कानपुर
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने जा रहे व्यक्तियों के निशान (झंडा) हाई टेंशन के छू जाने से एक बड़ा हादसा हो गया जिस हादसे में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके मौत पर ही मौत हो गयी, घायलों का कानपुर के उर्सला अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पूरे प्रकरण में जब पुलिस अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो वह कहीं ना कहीं हमारे कैमरे से बचते नजर आए।
आपको बताते चले कि कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने जा रहे तीन व्यक्ति निशान (झंडा) लेकर जा रहे थे निशान लगभग 35 फीट ऊंचा बताया जा रहा था इन व्यक्तियों ने जैसे ही निशान ऊपर उठाया निशान हाई टेंशन के छू जाने पर तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई इसमें से दो व्यक्तियों को कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पूरे प्रकरण में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है वहीं जब इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो कहीं ना कहीं वह सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए।