RTE (शिक्षा का अधिकार अधि०) के तहत निःशुल्क प्रवेश में कुछ विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही आनाकानी के संबंध में कानपुर के विभिन्न अभिभावकों के साथ आज बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया एवं त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए।
इस मौके पर श्री अवधेश त्रिपाठी जी (पार्षद), श्री पवन गुप्ता जी (पार्षद,), श्री गिरिश बाजपेई जी (पार्षद), श्री धीरेंद्र सोनकर जी (पार्षद), श्री पवन दीक्षित जी (मंडल अध्यक्ष), श्री प्रवीण मिश्रा जी (मंडल अध्यक्ष), श्री गौरव द्विवेदी जी (मण्डल अध्यक्ष), श्री विनीत द्विवेदी जी, श्री ऋषभ शुक्ला जी, श्रीमती गीता निगम जी, श्री चंद्रमणि चौबे जी, श्री विनीत दुबे जी, आदि लोग उपस्थित रहे।