कानपुर
कानपुर पहुंचे अल्पसंख्यक मंत्री ने 6 जून को शर्म दिवस घोषित करने की करी मांग, कहा विपक्ष पूरे देश से आपातकाल के लिए माफी मांगे
कानपुर दौरे पर आए अल्पसंख्यक मंत्री सरदार परविंदर सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों से बात करी, और विपक्ष से मांग करी है कि देश की जनता से उन्हें आपातकाल के लिए माफी मांगनी चाहिए, 6 जून के दिन अकाल तख्त अमृतसर में हुई नापाक हरकत के लिए कांग्रेस सरकार दोषी है और वह प्रधानमंत्री से मांग करेंगे कि 6 जून को राष्ट्रीय शर्म दिवस के रूप में मनाया जाए ।
सिक्ख समाज ने हमेशा ही देश हित को सर्वोपरि रखा है और देश के बलिदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है । आगे भी सिक्ख समुदाय हमेशा देश की आन बान और शान के लिए अपनी जान न्योछावर करने के लिए तैयार है ।
कांग्रेस के हाँथ सिक्खों के खून से रंगे हुए है, पूरा विपक्ष धर्म और जाति पर लड़ाई कर रहा है देश हित की बात नही करता है ।
इस समय मोहर्रम का माहौल चल रहा है तो प्रशाषन से उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक समाज के त्यौहारों के लिए हर संभव व्यवस्था की जाए ।