कानपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर शौकत अली पहलवान के खिलाफ मुख्य रूप से की गई। जिसकी 78 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है। वहीं तीन गौ तस्करों के आरोपियों के वाहन जब्त भी किए गए।सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी गैंग के सदस्य गैंगस्टर शौकत अली पहलवान की भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार सूटरगंज निवासी शौकत का थाना जाजमऊ पर वाद सम्पत्ति जब्तीकरण के तहत अभियोग पंजीकृत है, जिसमें सिविल लाइन नगर क्षेत्रफल 1162.36 वर्ग मीटर भूखण्ड के भूतल पर निर्मित क्षेत्रफल करीब करीब 326.74 वर्ग मीटर की 78 लाख 18 हजार 247 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।इसी प्रकार अरौल पुलिस ने मूलरूप से कानपुर देहात के खासबरा निवासी मोहम्मद साहिल का कंटेनर भी जब्त किया है। साहिल के खिलाफ जनवरी 2024 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुख्य कार्रवाई की गई थी। कुर्की की दायरा तिथि 8 फरवरी और 11 जुलाई को कुर्की की कार्रवाई की गई।वहीं फुलवारी शरीफ बिहार निवासी नौशाद आलम के खिलाफ चौबेपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में एक ट्रक की कुर्की भी की गई है। हीरामनपुरवा बेकनगंज में रहने वाली मुमताज के खिलाफ जनवरी में महाराजपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, इनकी एक स्कूटी कुर्क की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *