कानपुर
पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से गंगा के तटवर्ती इलाके हुए जलमग्न, लाउडस्पीकर से मुनादी कर गांव खाली करने और सुरक्षित स्थान पर जाने के दिये गए निर्देश
विगत 4 दिनों से पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते गंगा बैराज में पानी काफी बढ गया है, जिसके चलते दो दिन पूर्व ही गंगा बैराज के सभी द्वार खोल दिये गए थे । बैराज के द्वारा छोड़े गए पानी से गंगा कटरी के इलाके में बसी आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । बाढ़ जैसी स्थिति के चलते जिला प्रशाषन पहले से ही एलर्ट मोड़ पर है । इसी के चलते आज गंगा चौकी पुलिस ने लाउडस्पीकर से मुनादी कर तटवर्ती क्षेत्र में बसे गावों म3 लाउडस्पीकर से सभी को अपने पशुओं और जरूरी सामान के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने को बोल दिया है । पहाड़ीपुर और मंगलपुर गाँव मे भी पुलिस ने निरीक्षण कर सभी को हिदायत दी है और बताया कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास आ पहुंचा है ।