कानपुर
साढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया,जब संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कारखाने के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,वही पति का शव लटकता देख पत्नी ने धारदार चाकू गले में मारते हुए आत्महत्या का प्रयास किया।जिस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई।वही मामले की जानकारी होते परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को देते हुए गंभीर रूप से घायल विवाहिता को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया।जहां प्राथमिक इलाज के दौरान डाक्टरों ने विवाहिता को कानपुर रेफर कर दिया है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल दंपत्ति के सुसाइड करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
वी ओ — जानकारी के मुताबिक जितेंद्र यादव साढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का रहने वाला है,जो गांव में चक्की का कारखाना चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। जितेंद्र की शादी फतेहपुर जिले के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली अनूपा के साथ हुई थी। सोमवार सुबह पत्नी अनूपा ने जब अपने पति को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो पत्नी अनुपा ने खुद को घर के अंदर कमरे में गले में चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। वही मामले की जानकारी होते जब परिजनो ने दोनो को पड़ा देखा, तो घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान पत्नी को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। वही पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालाकि पुलिस को दंपति के सुसाइड करने का कारण नही पता चल सका है। मामले में ए सी पी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिली थी, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।