*थाना कल्याणपुर क्षेत्रान्तर्गत केस्को कर्मी से चेकिंग के दौरान हुई कहासुनी प्रकरण में अपडेट-*
दिनांक 14.07.2024 को केस़्को कर्मी अजीत सिंह पुत्र छविनाथ सिंह निवासी आराजी नंबर 34 बंबा रोड कल्याणपुर तथा आदित्य यादव पुत्र जनवीर सिंह यादव आराजी 1576 कश्यप नगर कल्याणपुर कानपुर नगर उक्त कर्मी मीटर की रीडिंग देखने को गए थे तभी योगेंद्र गौतम पुत्र श्री राम सेवक निवासी A36 कल्याणपुर खुद कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष के द्वारा *मीटर में रीडिंग ज्यादा निकालने को लेकर मीटर कर्मी से आपस में कहा सुनी हो रही थी* तभी पड़ोस के रहने वाले रोहन गौतम पुत्र शंकर लाल निवासी ए 36 कल्याणपुर खुद कानपुर नगर उम्र 27 वर्ष के द्वारा उपरोक्त केस्को कर्मचारी के साथ कहासुनी होने लगी, *उपरोक्त के संबंध में जांच की जा रही है, प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी*।