कानपुर

 

कानपुर के पतारा में ज्वैलर्स की दुकान में एक लड़की ने लाखो रुपए का जेवरात का डिब्बा चोरी कर लिया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुई है। दुकानदार ने मामले में पुलिस को चोरी की घटना की तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। महज 5 सेकंड में चोरी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

वी ओ – साढ़ थाना क्षेत्र के कुमाहूपुर गांव के रहने वाले प्रहलाद सिंह ने बताया कि उनकी पतारा कस्बे में सिंह ज्वैलर्स के नाम से दुकान स्थित है। रविवार दोपहर एक लड़की दुकान पर आई। लड़की ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, जिसके बाद उसने ज्वैलर्स से लॉकेट दिखाने को कहा, तो ज्वैलर्स ने उसे लॉकेट दिखाए। तभी दुकान में बैठी दूसरी महिला तोड़िया मांगने लगी। तो ज्वैलर्स ने लॉकेट के डिब्बे को बगल के सीट पर रखकर महिला को तोडिया दिखाने लगा। तभी कानपुर सागर हाइवे पर पतारा कस्बे में रहने वाली एक महिला गिर गई। इस दौरान दुकान में बैठे सभी लोग हाइवे की ओर देखने लगे। तभी दुकान में बैठी लड़की ने मौके का फायदा उठाया और लॉकेट से भरा डिब्बा पार कर दिया। जिसके बाद लड़की दुकान से बाहर निकलकर घाटमपुर की ओर चली गई। डिब्बा गायब होने पर ज्वैलर्स ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार पहुंचे। दुकानदारों ने लड़की को चौराहे पर काफी ढूंढा पर कुछ पता नही चला। जिसके बाद दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो चोरी की घटना कैद हुई है। ज्वैलर्स ने चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

दुकानदार प्रह्लाद सिंह ने बताया की लड़की जब दुकान में आई थी, उसके बाद से उसका फोन लगातार चल रहा था, वह किसी लड़के से बात कर रही थी। दुकानदार का कहना है, कि लड़की किसी लड़के के साथ बाइक में बैठकर घाटमपुर की ओर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *