रविवार शिक्षक समस्याओं के निदान के लिये संघर्ष होगा
कानपुर, उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ की आज सम्पन्न हुई जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, इकाई अध्यक्ष मंत्रियों तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंती परिवारजनों को ग्रेच्युटी का लाभ से पूर्व मृत्यु हो जाने पर उनके दिये जाने, 2005 के पूर्व के विज्ञापनों के बाद में की गई नियुक्तियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिये जाने, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 22000 पदों को भरे जाने. का निर्णय लिये जाने पर बधाई दी। दीक्षित ने विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन – दिये जाने में सम्मिलित जाने लाम तथा तदर्थ प्रधानाचार्थी को विनियमित करत करत सेवानिवृत्ति पर पेंशन में की गई कटौती को बन्द कराने, स्थानान्तरण प्रकरणों पर विनियमों -के अन्तर्गत निर्धारित की गई समयसीमा समाप्त करने, सीटी से एल०टी संविलियन के लिये संगडून की याचिका के निर्णय का अनुपालन कराने, कोरोनाकाल के रोके गए मंहगाई भत्ते, नगर प्रतिकर भत्ता, परिवार कल्याण भत्ता को वहाल करने को माँग की गई। स्थानीय समस्याओं के. समाधान के लिये पुरजोर संघर्ष करने का आवाहन किया गया। बैठक में विद्यालयों के जर्जर भवनों को बिना किसी भेदभाव के सहयोग धनसारी प्रदान करने की मांग की गई। विद्यालयों को गृहकर व विजलीकर से मुक्त करने की माँग की गई। बैठक में प्रधानाचार्य परिषद के मण्डलीय अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र ने सम्बोधित किया तथा प्रधानाचार्यों की समस्याओं के समाधान की माँग की गई। सेवायोजित मृतक – आश्रितों को परिवार पेंशन के साथ महगाई भत्ता दिये जाने का आदेश अपर मुख्य सचिव वित्त द्वारा प्रदान किये गए लाभ के फलस्वरूप परिवार पेंशन के लाभ संगइन के प्रयास से प्राप्त होने की जानकारी दी गई। नगर निगम के शिक्षकों, प्रधानाचार्यों की समस्याओं का समाधान कराने का निर्णय भी लिया गया।बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र कुमार मिश्र जनपदीय अध्यास अनिल कुमार मिश्र, पेंशनर्स प्रकोष्ठ के संयोजक वेदप्रकाश दीक्षित ने सम्बोधित किया। बैठक में प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार मिश्र, विनोद कुमार यादव, सेवकराम, सर्वेश त्रिपाठी आदि ने किया, बैठक का संचालन राजीव शुक्ला ने किया। विद्यालय के प्रबन्धक कुलदीप सिंह, डा० रंजीत कनौजिया, कामना वर्मा आदि उपस्थित रहे।