राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनें राजा भरत अवस्थी

 

 

 

कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन व समारोह विकास भवन सभागार में मुख्यअतिथि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में राजेश कुमार एडीएम वित्त व अतिविशिष्ट अतिथि निर्वाचन अधिकारी ऋतु प्रिया एसीएम-6 ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए एडीएमवित्त ने कहा कि जिला स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण कराया जाएगा। कर्मचारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बड़ी ही निष्ठा से करता है। अधिवेशन में विभिन्न केंद्रीय व राज्य के कर्मचारी नेताओं ने आठवाँ वेतन आयोग के गठन व पुरानी पेन्शन बहाली की माँग सरकार से दोहराईं।राज्य के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को परिषद रत्न सम्मान s विभूषित किया गया।अधिवेशन के दूसरे सत्र में जिलाधिकारी द्वारा नामित चुनाव अधिकारी ऋतु प्रिया एसीएम-6 के द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर नगर का द्विवार्षिक चुनाव कराया गया। चुनाव प्रक्रिया के द्वारा अध्यक्ष पद पर राजा भरत अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव, मन्त्री इं,कोमल सिंह व सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।राजकीय वाहन चालक संघ के अब्दुल लईक खान,जय प्रकाश शुक्ल, प्राथमिक शिक्षा संघ के अमरदीप अवस्थी,कृषि के आलोक यादव व डॉ.उमा शंकर यादव आरएफसी से निशा, ग्राम पंचायत के सुशील , सुभाष व आदित्य शुक्ला आदि परिषद रत्न सम्मान से सम्मानित किए गए।

समारोह की अध्यक्षता राजा भरत अवस्थी ने की।संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने किया,आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह व मंजूरानी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *