कानपुर पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई केंद्र में एक पीड़ित भिखारी पति ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से पीड़ित होकर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है वहीं पुलिस कमिश्नर ने भिखारी की फरियाद सुनकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है जानकारी के मुताबिक मुनवर राणा नाम का यह भिखारी अपने पैरों पर चल नहीं पता है अपना भरण पोषण भीख मांग कर करता है पीड़ित विकलांग ने बताया कि उसकी पत्नी के क्षेत्र में कुछ लोगों से अनैतिक संबंध है जिसको लेकर वह उसे मरते पीटते है इस कदर मरती है कि उसकी गंभीर चोटें आई हैं पीड़ित भिखारी का या भी कहना है कि उसने भीख मांग कर अब तक ₹500000 दे चुका है लेकिन पत्नी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में ही कुछ दबंग लोग हैं जो पत्नी का साथ देते हैं और उसे मारपीट कर घर से भगा देते हैं पीड़ित भिखारी ने पुलिस कमिश्नर से अपनी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की है।