आधुनिक फिजियोथेरेपी सेंटर का रमन कपूर ने किया उद्घाटन
कानपुर।रतनलाल नगर स्थित नवीन फिजियोथेरेपी व रिहैबिलिटेशन सेन्टर ‘फिजियोकॉमफी’ का शुभारम्भं श्रीमती रमन कपूर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डा. स्निग्धा सिंह (सीनियर कन्सल्टेन्ट फीजियोथेरेपिस्ट) एवं डा. मंजीत कुमार (असि.प्रोफेसर रामा मेडिकल कालेज) ने बताया कि यह फिजियोथेरेपी सेन्टर सभी आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण है और अस्थि रोगों से लड़ने के लिये एक सम्पूर्ण सेन्टर है।
उद्घाटन के अवसर पर कोपोस्टेट चेयरमैन विजय कपूर,प्रकाश वीर आर्य,रमन प्रताप सिंह, एड.सुरेश सिंह चौहान, एड.उदयवीर सिंह, एड.बलबीर परिहार, एड.आदित्य सिंह, एड.मनोज सिंह, एड.कपिल दीप सिंह, एड.भानु प्रताप सिंह, एड.भीम सिंह, एड. एड.दुर्गेश परिहार आदि रहे