कानपुर

 

हुसैनी लंगर का आयोजन मानवता का संदेश फैलाने हेतु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास

 

कानपुर, 15 जुलाई 2024 – हुसैनी लंगर का आयोजन आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मानवता का संदेश फैलाना था। इस आयोजन का नेतृत्व हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार हैदर नक़वी ने किया।

 

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में रज़ा नक़वी, शानू, इब्ने हसन ज़ैदी, और बिलाल नक़वी शामिल थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपई, विधायक अमिताभ बाजपई, इब्ने हसन ज़ैदी, शहनवाज़, और नजफ़ नक़वी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

कार्यक्रम में सांसद श्री रमेश अवस्थी जी, कानपुर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार और संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री हरीश चंद्र की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। श्री रमेश अवस्थी जी ने मानवता के संदेश को आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया और हुसैनी लंगर के आयोजन की सराहना की। श्री अखिल कुमार और श्री हरीश चंद्र ने सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

8वीं मोहर्रम और हज़रत अब्बास की याद

 

मोहर्रम का महीना इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने के रूप में जाना जाता है, जो शिया मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। 8वीं मोहर्रम विशेष रूप से हज़रत अब्बास की याद में मनाई जाती है, जो पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन के भाई थे। हज़रत अब्बास की वफादारी, बहादुरी और उनकी कुर्बानी को याद करने के लिए इस दिन को विशेष महत्व दिया जाता है।

 

मोहर्रम के दिनों में कर्बला की लड़ाई और इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जाता है। यह समय शोक, आत्म-निरीक्षण, और उन उच्चतम मूल्यों की याद दिलाता है जिनके लिए इमाम हुसैन और उनके साथियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *