मारहरा शरीफ के अमान मियां को देखने बरकाती ग्राउंड में उमड़ा जनसैलाब
पैगामें शहीदे आज़म की सातवीं महफिल आयोजित
कानपुर, शहर के मोहल्ला तिलक नगर स्थित पीरों वाली मस्जिद के मैदान बरकाती ग्राउंड में कमेटी मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के जे़रे एहतेमाम होने वाले होने वाले 10 दिवसीय प्रोग्राम पैग़ाम-ए-शहीदे आज़म की सातवीं महफिल रविवार को आयोजित हुई जिसमें मेहमाने खुसूसी की हैसियत से मारहरा शरीफ से सैय्यद मुहम्मद अमान मियां तशरीफ़ लाए। जलसे का आगाज़ हाफिज़ फज़ले अज़ीम रहमानी व संचालन डॉक्टर मुहम्मद नासिर बेग ने किया। कानपुर से तशरीफ़ लाएं मौलाना मुश्ताक मुशाहिदी ने तकरीर की और फज़ाइले अहलेबैत पर तस्किरा किया। इसके बाद जयपुर से तशरीफ़ लाए आफताब बरकाती और इमरान बरकाती ने अहलेबैत की शान में मन्क़बत पड़ी।
मिस्र से तशरीफ़ लाए मौलाना कासिम उल कादरी अज़हरी ने तकरीर की और पैगामे कर्बला बताते हुए कहा कर्बला का पैगाम यही है की हर हाल में नमाज़ पढ़ना है और दीन की हिफाज़त के लिए अपनी जान माल औलाद को भी कुर्बान करना पड़े तो कर देना चाहिए। इसके बाद मेहमाने खुसूसी वली अहद सज्जादा खानकाहे मारहरा शरीफ मौलाना सैय्यद मोहम्मद अमान मियां कादरी बरकाती ने खिताब किया और लोगों की इस्लाह की और बरकाती पैगाम देते हुए कहा कि आधी रोटी खाईये बच्चों को पढ़ाइये और सबसे पहले उन्हें फर्ज़ उलूम सिखाएये। समिति मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अलहाज मोहम्मद शारिक बिग बरकती ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करा।
मुख्य रूप से सैयद इस्राफील, वासिक बेग बरकाती, अब्दुल वहाब, अब्दुल रज़्ज़ाक़, आकिल बेग, कामिल बेग, आसिफ बेग, मकसूद अहमद, रईस अहमद, रुमान, अर्शी, अज़हर, तारिक, अनवारुल, इमरान अंसारी, ज़िया, दानिश, अमान, अशरफ, तालिब बेग आदि लोग मौजूद रहे।