दिनांक17 जुलाई 2024
वरिष्ठ समाजवादी लोहिया वादी नेता स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता की रग रग में समाजवाद रचा बसा था
कानपुर 17 जुलाई समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ लोहिया वादी नेता स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता के 81वी जयंती के अवसर पर आज सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई
जिसका संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया
विचार गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू बंटी सेंगर सत्यनारायण गहरवार हेमंत गुप्ता नंदलाल जायसवाल आदि नेताओं ने सर्वप्रथम स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता ने सोशलिस्ट पार्टी डॉ राम मनोहर लोहिया के साथ राजनीति की वह लोहिया वादी नेता थे हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि समाजवादी पार्टी में कई अध्यक्षों के साथ काम किया तथा कानपुर नगर में विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाते रहें उनकी रग रग में समाजवाद रचा वा बसा था उन्होंने स्वर्गीय हाजी मुस्ताक सोलंकी के साथ नगर संगठन में प्रमुख महासचिव के पद पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाया कानपुर शहर में स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता को छोटे लोहिया कहकर नेता व कार्यकर्ता बुलाते थे
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के के शुक्ला ने बताया कि वह राम मनोहर लोहिया स्मारक समिति के मरते दम तक अध्यक्ष रहे उनकी पार्टी के प्रति सोच व विचार धारा की कोई मिसाल नहीं है उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया तथा समाजवादी पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता मैं कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया स्वर्ग के प्यारे लाल गुप्त समाजवादियों के लिए प्रेरणा स्रोत और मार्ग दर्शक थे हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ा सकते हैं उनको अपने कार्यकर्ताओं से बहुत लगाव था उन्होंने अंतिम सांस तक समाजवादी पार्टी में रहकर पार्टी की सेवा की
विचार गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू बंटी सेंगर नंदलाल जायसवाल साहेबे आलम सोनू सत्यनारायण गहरवार हेमंत गुप्ता के के मिश्रा वरुण जायसवाल मुमताज मंसूरी सुधीर बाजपेई आनंद साहू मोहम्मद नसीम रामू वर्मा अमित चौरसिया राजेंद्र सोनकर मोहम्मद इरफान हाशमी संजय निषाद श्रीनाथ तिवारी अनिल चौबे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे