*पनकी में फैक्ट्री कर्मी की संदिग्ध मौत, परिजनों का फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप*
पनकी स्थित हरि ओम गैसेस में कार्यरत दिनेश गुप्ता उर्फ बबलू की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी, परिजनों का आरोप है कि दिनेश रोज की ही तरह फैक्ट्री काम पर गए थे और शाम 5 बजे छुट्टी के पहले घर पर पत्नी से बात भी किये थे तब तक सब ठीक था लेकिन कुछ देर बाद ही फैक्ट्री की गाड़ी में लाद कर उनका मृत शरीर घर भेज दिया गया । पत्नी अंजली गुप्ता को पति की मौत खबर मिलते ही वह अपने होश खो बैठी ।
फैक्टरी प्रबंधन से सम्पर्क करने पर पता लगा कि उनकी मौत फैक्ट्री के अंदर नही हुई है, लेकिन दिनेश की साइकिल और टिफिन अभी भी फैक्ट्री के अंदर क्यों है इसका उनके पास कोई जवाब नही था ।
फिलहाल परिजन फैक्ट्री के गेट पर शव को रख कर मुआवजे के लिए मांग कर रहे है ।