कानपुर

 

पत्नी के मायके जाने से परेशान पी आर डी जवान ने खाया जहरीला पदार्थ,इलाज के दौरान मौत

 

एंकर -.घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले पीआरडी के जवान ने गुरुवार सुबह खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया।मामले की जानकारी होने के दौरान परिजन आनन फानन में पीआरडी जवान को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे,,, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनो ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों पहले पत्नी लड़ झगड़कर मायके चली गई थी। जिसके बाद से युवक परेशान चल रहा था। वही इस घटना के चलते परिवार में मातम पसरा है।

 

वी ओ – जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले कुवरलाल पीआरडी में जवान के पद पर कार्यरत था, घर पर पत्नी अर्चना रहती थी। बीते दिनो पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। जिससे गुस्साई पत्नी अर्चना लगभग पंद्रह दिन पहले अपने मायके चली गई थी। बुधवार को कुवरलाल अपनी पत्नी अर्चना को लेने अपनी ससुराल गया था। जहां पर पत्नी अर्चना ने उसके साथ घर वापस आने को मना कर दिया। जिससे नाराज होकर कुवारलाल गुरुवार सुबह अपने घर जगन्नाथपुर लौट आया था। वही आज खेत में पहुंचकर कुवरलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आसपास खेतो में काम कर रहे किसानो ने परिजनो को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में पीआरडी जवान को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनो ने पुलिस को बताया कि पत्नी के मायके से न आने की वजह से कुवरलाल परेशान रह रहा था। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *