कानपुर
कानपुर के चर्चित कुशाग्र कनोडिया फिरौती हत्याकांड में अगली तारीख 26 जुलाई, दो अभियुक्तों की जिरह हुई पूरी एक अभियुक्त की जिरह होगी आगामी 26 को।
ADJ 17 न्यायाधीश त्रिपुरारी मिश्र की कोर्ट में आज कुशाग्र कनोडिया के अभियुक्तों और वादकारियों से जिरह हुई दो अभियुक्तों प्रभात शुक्ला व शिवा गुप्ता के वकील श्रीकांत दीक्षित और मनीष शर्मा के पक्ष को न्यायालय ने सुन कर दर्ज कर लिया वहीं डीजीसी दिलीप अवस्थी ने तीसरी आरोपी ट्यूशन टीचर रचिता वत्स के वकील के पिछली बहस में ना आने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है । आज रचिता वत्स के वकील शिवाकांत दीक्षित ने कोर्ट में कहा कि अभियुक्तों पर दर्ज चार्ज को गलत बताते हुए न्यायालय से मांग करी है कि चार्ज में बदलाव किया जाए तब आगे की बहस को सुना जाए ।
न्यायालय ने सभी की बहस सुनने के बाद 26 तारीख की अगली तारीख नियत करी है ।