वैश्य व्यापारी समाज के ऊपर उत्पीड़न हत्याएं के विरोध में अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी की बैठक
6 महीने में लगभग दो दर्जन घटनाएं हो गई हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।
कानपुर, आज किदवई नगर कानपुर नगर में प्रदेश में लगातार वैश्य व्यापारी समाज के ऊपर उत्पीड़न हत्याएं के विरोध में अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी की बैठक हुई । सर्वप्रथम भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इसके उपरांत बैठक प्रारंभ हुई।रमेश केसरवानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा वैश्य व्यापारी टैक्स भी देता है सहयोग भी करता है देने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है ।संजीव गुप्ता ने कहा वैश्य समाज सनातनी और राष्ट्रवादी है
महेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा आज समाज में वैश्य व्यापारी अपने आप को असुरक्षित और ठगा हुआ समझ रहा है शैलेंद्र गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की सरकार को वैश्य समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न पर ध्यान देना होगा एवं एक विशेष कमेटी बननी चाहिए जिसके द्वारा प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाए और व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें । 2026 में जिला पंचायत में 700 सीटों में दावेदारी करेगी एवं उसके पश्चात विधानसभा इलेक्शन 2027 में भागीदारी करेंगे ।बैठक में रमेश चंद्र गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, महेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, नीरज वैश्यअधिवक्ता,ओम नारायण गुप्ता एडवोकेट, राजू कसौधन, सुनील गुप्ता,एम पी गुप्ता, हिमांशु केसरवानी, अतुल कुमार ,विशाल कुमार आदि सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे!