विरोध कर रहे शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संगठन के साथ बैठक
कानपुर नगर,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग मे डिजिटल उपस्थिति का विरोध कर रहे शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं उनकी प्रमुख मांगों को शासन से अवगत कराने का आश्वासन दिया गया। शिक्षा एक दान है ।मोर्चे के संयोजक मण्डल अभय मिश्र ने कहा कि शिक्षकों को अन्य विभागों की भांति अर्ध अवकाश की व्यवस्था की जाए जिससे असामान्य परिस्थिति में अर्ध अवकाश लेने के पश्चात विद्यालय से अनुपस्थित न माना जाए तकनीकी दिक्कत के कारण ऑनलाइन माध्यम से उपस्थिति दर्ज न हो पाने की दशा में शिक्षक अनुपस्थित न हो सके, इसका प्रावधान किया जाए।
यदि किसी विशेष कारणवश शिक्षक को निर्धारित समय से विद्यालय पहुंचने में एक घण्टे से ज्यादा विलंब हो तो माह में ऐसे कुल दिनों की गणना करते हुए वेतन कटौती न करके उसको अवकाश से समायोजित करने का प्रावधान किया जाए।
केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय की भांति परिषदीय शिक्षकों के लिए भी उपार्जित अवकाश की व्यवस्था की जाए।