*बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति ने आज मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन*

 

 

 

 

 

कानपुर नगर की तहसीलों बिल्हौर एवं घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में सम्मिलित करवाने के लिए आज बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति से जुड़े अधिवकताओं ने कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया ।

 

आपको बता दें कि महामहिम राज्यपाल ने 14 जून सन् 2019 को राजाज्ञा जारी कर दोनो तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती कानपुर देहात् से वापस कानपुर नगर में जोड दिया था।

 

दोनो तहसीलों की वादकारी जनता और अधिवक्ता प्रतिदिन 220 से 240 किलोमीटर की यात्रा कई वाहन बदलकर करने को विवश है और कानपुर नगर की पुलिस द्वारा दोनो तहसीलों के अभियुक्तों को गिरफ्‌तार करने व मुकदमों की पैरवी करने में पैसा कानपुर नगर का लगता है किन्तु न्यायिक राजस्व कानपुर देहात् को प्राप्त होता है। इसी तरह दीवानी वादों का राजस्व भी कानपुर देहात् को प्राप्त हो रहा है जोकि अनुचित है ।

पूर्व लायर्स अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने अधिवकताओं समेत आज कचहरी परिसर में ज्ञापन और आंदोलन कर कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर और घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कर कानपुर नगर में जोडे जाने के महामहिम राज्यपाल जी के राजाज्ञा (गजट) 14 जून सन् 2019 का क्रियान्वयन कराते हुए दोनो तहसीलों की पत्रावलियां माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर में मिलवाने दोनो तहसीलों की वादकारी जनता और हम अधिवक्ताओं को अनुग्रहीत करने की कृपा करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *