कानपुर
व्यापार मंडल पदादिकरियों और मसाला उद्योग व्यापारियों ने आज
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय विभाग में ज्ञापन दे कर उद्योगों के हो रहे उत्पीड़न को बंद करने और मानकीकरण नियमावली को संशोधित करने की करी मांग ।
आज कानपुर नगर के व्यापारी नेता और मसाला उद्योग से जुड़े व्यापारी कानपुर मंडलायुक्त कार्यालय स्थित भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय विभाग पहुंचे यहां उन्होंने मंडल कमिश्नर डॉ शशि पांडेय से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।
व्यापारियों का मानना है कि कृषि उत्पाद से जुड़े किसी भी उत्पाद में पेस्टीसाइड के कारण पहले से ही कीटनाशकों की मात्रा बनी रहती है, और सरकार ने खाद्य मसालों में .01 की मात्रा तय करी है जो कि काफी कम है सरकार इन पर पुनर्विचार करे और सीधे खेतों से आ रहे कच्चे उत्पाद की जांच करवाएं जिनमे कीटनाशक और पेस्टीसाइड की मात्रा का निर्धारण करे ।