कानपुर

 

परिजनों का आरोप एनेस्थीसिया के ओवरडोज़ से महिला की मौत परिजनों ने किया हंगामा मौके पर पुलिस मौजूद

 

किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर इलाके में बना गोपाल क्रष्णा सर्जिकल मैटर्निटी क्लिनिक जहां पर महिला अपना अबोर्शन कराने आई थी महिला को ऑपरेशन से पहले एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया जो कि जरूरत से अधिक मात्रा में दिया गया जिस कारण महिला ऑपरेशन के बाद काफी देर तक होश में नहीं आई और उसकी मृत्यु हो गई।

 

हर्ष नगर निवासी अभिषेक निगम ने बताया कि हमारी पत्नी रिचा निगम उम्र 33 वर्ष का पेट दर्द होने पर मारियमपुर हॉस्पिटल में विमलेश शर्मा डॉक्टर को दिखाया गया जहाँ डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड के लिए बोला था अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पता चला कि पेट में तीन माह का बच्चा मिसकैरेज हो गया है जहाँ डॉक्टर ने अपने भाई का अस्पताल बताया और इलाज के लिए किदवई नगर स्थित साकेत नगर में बने गोपाल क्रष्णा सर्जिकल मैटर्निटी क्लिनिक पर अबोर्शन के लिए भेज दिया गुरुवार सुबह 10 बजे डॉक्टर कमलेश शर्मा ने पेशेंट को देखते हुए तुरंत आप्रेसन के लिए बोला जहाँ ऑपरेशन के लिए 1 बजे ओटी ले गए कुछ देर बाद बाहर डाक्टरो ने पेशेंट को निकाला और प्राइवेट वार्ड में ले गए मगर परिजनों को दिखाया नही जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और परिजन हंगामा करने लगे हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर ने अचानक पेसेंट की हालत ज्यादा खराब होने का हवाला देखर हैलेट ले जाने को कहाँ एम्बुलेंस संचालक ने नब्ज देखकर बताया कि यह खत्म हो चुकी है जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे शोर शराबा बढ़ता देख डॉक्टर और नर्स मौके से केबिन छोड़ कर भाग गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराने में जुटी हुई है मगर परिजन परिजनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है वही किदवई नगर इंस्पेक्टर का कहना है की तहरीर दी जाए इसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर करवाई की जाएगी मगर परिजन अभी संतुष्ट नहीं है जिस कारण अभी भी हंगामा चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *