कानपुर

 

मेथॉडिस्ट हॉई स्कूल कानपुर नगर में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का किया गया आयोजन

 

मेथॉडिस्ट हॉई स्कूल कानपुर नगर में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का किया गया आयोजन

 

मेथॉडिस्ट हॉई स्कूल कानपुर नगर में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल के लगभग 1000 बच्चों, शिक्षकगण, स्कूल स्टॉफ ने प्रतिभाग किया।सभी को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक करते हुए उसके अनुपालन की अनिवार्यता के बारे में अवगत कराया गया। कार्यशाला में टी.आई पूर्वी जोन द्वितीय के साथ टीएसआई श्री शशिकांत यादव, सेक्टर प्रभारी टीएसआई श्री अखिलेश दीक्षित, आरक्षी अफसाना ट्रैफिक मीडिया सेल आदि के कर्मियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों को अवेयर करने के साथ-साथ स्कूल प्रबन्धन के पदाधिकारीगण से अपील की गई की ऐसे बच्चे, बाइक या स्कूटी से तो नहीं आ रहे हैं जो नाबालिक हो और जिनका ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत नहीं हुआ है।

 

यातायात पुलिस द्वारा अपील की गई कि स्कूल प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करें कि ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो और जिनका अधिकृत संस्था द्वारा ड्राइविंग लासेंस नहीं बना है यदि उनके द्वारा स्कूटी या बाइक से स्कूल जाना – आना हो रहा है तो उनका क्लास में प्रवेश न होने दें और ऐसे बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर इस हेतु स्पष्ट रूप से निर्देशित करें कि ऐसे नाबालिक बच्चों को स्कूल भेजने हेतु कन्वेंस की व्यवस्था करें।

प्रार्थना के समय सभी बच्चों को पांच मिनट के लिए रोकर इस हेतु जागरूक करें। टीचर पैरेंट्स मीटिंग में सभी टीचर स्टॉफ को बताएं कि ऐसे अवसरों पर पेरेंट्स/अभिभावक से टीचर अनिवार्य रूप से संवाद स्थापित करें कि नाबालिक बच्चों को बाइक या स्कूटी के साथ स्कूल न भेजें। पकड़े जाने पर पुलिस के द्वारा की जाने वाली प्रवर्तनात्मक कार्यवाही और उसके गंभीर परिणाम (अभिभावक/ बच्चों दोनों पर) के बारे में भी अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *