नपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस और भाजपाईयों व जनप्रतिनिधियों में आपसी सामंजस्य कैसे बनाया जाए इसके लिए विस्तृत चर्चा की ,,,दरअसल पिछले दिनों कानपुर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर पुलिस और भाजपाईयों को काफी झड़प देखने को मिली है ऐसे मामलों में रोक लगे इसके लिए सांसद रमेश अवस्थी ने पुलिस कमिश्नर के साथ सभी जनप्रतिनिधियों की बातो को रखा और कई निर्देश भी दिए ,,, मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि शहर में शांति बनी रहे कोई अपराध न हो इसके लिए जनप्रतिनिधि व भाजपाई भी पुलिस का सहयोग करें साथ ही जहां पर भी गलत कार्यों जैसे चरस स्मैक नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं इसके लिए भी पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ,,, रमेश अवस्थी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि सारे थानों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि महीने के एक बार क्षेत्रीय पार्षद और भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक करे ,,,, सांसद रमेश अवस्थी ने ये भी बताया कि अगर फिर भी पुलिस और जनप्रतिनिधियों व भाजपाईयों को आपसी समन्वय नहीं बन पाएंगे तो वे स्वयं तीन महीने में पुलिस कमिश्नर के बाद बैठक करेगें ,,वहीं एडिशनल सीपी हरिश चन्दर ने बताया कि बैठक में सांसद और जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बातो को रखा है और इस बैठक से पुलिस को अपराध रोकने में काफी सहयोग मिला था।