यंग इंडियन संस्था के चेयरपरसंन स्पर्श मेहरोत्रा, चारु जी ,लवि जी और संस्था के समस्त अधिकारी एवं सदस्यों ने आज दिनांक19/07/2024 को प्रातः 6 :40 से कंपूर् अंध विद्यालय जूनियर हाईस्कूल के 100 से अधिक दृष्टि दिव्यांग छात्रों तथा 25 अन्य स्टाफ २ वतानुल्कुलित बस से अयोध्या धाम श्री राम लाल दर्शन हेतु संस्था ने अपने खर्च से भिजवाया साथ ही साथ यंग इंडियन की और से सभी 125 लोगो को सुभाई का नास्ता कराया फिर दोपहर तिरुपति होटल मैं सभी का भोजन हुआ। उनकी टीम के सहयोग सभी मे प्रभु श्री राम के दिव्य फरशं प्राप्त किये। ततम्सत् साम का नास्ता एवं ररात के लिए फूड पैकेट दियों गए। इस सज्योग ले लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह समस्त यंग इंडियन संस्तज एवं उसके पढ़करियाओ का ध्यांवाद करते है साथ ही साथ विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका स्टाफ आदि बहुत बहुत बहिउत् कर किया। इस अवादी पर श्री राम प्रकाश सिंह भदाउरिया, महामंत्री सब उप, अतुल गुप्त समाज ज़ेवि विद्यालय के अध्यापक
2024-07-20