मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
सपा कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन
कानपुर मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना सपा कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन कांग्रेस यूपीसीसी सदस्य अवनीश सलूजा ने कहा कि हमारा भारत देश सभी धर्मों के एक गुलदस्ते की तरह है लेकिन वर्तमान की राजनीति ने गुलदस्ते के सभी फूलों को अलग-अलग कर दिया है । रमजान में राम आता है व दीपावली में अली का नाम आता है और सभी त्योहार सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाते हैं उसे पर ग्रहण लगने का कार्य किया जा रहा है अब तो यह भी सिद्ध हो गया है कि ईश्वर भी इनके साथ नहीं है इसका उदाहरण अयोध्या में श्री राम जी ने इनको हराया और बद्रीनाथ में भोले बाबा ने इनको हार का स्वाद चखा दिया उसके बाद भी अपनी पुरानी राह में चल रहे हैं सपा युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू ने कहा कि अब जो तुगलकी फरमान कावड़ यात्रा के दौरान जारी किया गया है वह भी आपस में दीवार खड़ी करने का काम कर रहा है क्योंकि वर्षों से कावड़ यात्रा का स्वागत मुस्लिम भाई ,सिख भाई ,मिलकर करते आए हैं जगह-जगह पानी, लंगर का स्टाल सभी धर्म के लोग लगाते हैं और कांवड़िए भाई प्रसाद ग्रहण करते बम बम भोले बोलते हुए आगे बढ़ जाते हैं इसलिए वर्तमान भाजपा सरकार से मेरा आग्रह है कि इस फरमान को रद्द किया जाए ताकि देश में भाईचारे की भावना बनी रहे । जहां इस देश की महंगाई ,भ्रष्टाचार ,महंगी पढ़ाई ,महंगा इलाज पर ध्यान देना चाहिए और हमारे जवान बॉर्डर पर लगातार शहीद हो रहे हैं उसको रोकने के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए।