कानपुर
दिव्यांगों की गुंडागर्दी नही चलेगी- पूर्व सांसद भोले ने कहा, हमने पानी पूछा ठंडा पिलाया लेकिन गुंडागर्दी नही चलने देंगे।
खाट बिछाओ अधिकार दिलाओ आंदोलन में सांसद भोले का घेराव करने गए दिव्यांगों को सांसद गुंडागर्दी करने वाला बताया । सांसद जी ने राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह से बात करने से मन कर दिया उनके पीआरओ ने कहा कि आपलोग कार्यालय आयी आपसे वहीं बात होगी ।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह के अनुसार उन्होंने आज के अपने खाट बिछाओ अधिकार दिलाओ आंदोलन की जानकारी अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के कार्यालय में तीन दिन पूर्व ही स्वयं जा कर दी थी, आज उसी कड़ी में वह दिव्यांगों के साथ उनके निवास पर पहुंचे थे । पहले तो दिव्यांगों को उनके घर के बाहर 1 घंटे बैठना पड़ा किसी ने उनसे बात तक नही करी फिर उनके पीआरओ ने दिव्यांगों पर एहसान करते हुए उन्हें पानी और शीतल पेय पदार्थ पिलाया लगभग डेढ़ घंटे के इंतेज़ार के बाद जब सांसद जी घर से बाहर आये तो उन्होंने आते ही दिव्यांगों से कहा यहां गुंडागर्दी नही चलेगी कार्यालय पहुंचिए वहां ही बात सुनेंगे ।
दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रोय सचिव सांसद के निवास पर दिव्यांग कोटे की नौकरी और शिक्षा को लेकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपने पहुंचे थे